उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिऐ 108 एंबुलेंस का हॉट स्पॉट नगर पंचायत सहसपुर को बनाया गया।

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिऐ 108 एंबुलेंस का हॉट स्पॉट नगर पंचायत सहसपुर को बनाया गया। जिसका शुभारंभ चेयरपर्सन हुमा ख़ान व अधिशासी अधिकारी धर्म देव सिंह व चेयरपर्सन पति कु. शाद उल्ला खां ने फीता काटकर किया। चेयरपर्सन हुमा ख़ान ने बताया की नगर पंचायत सहसपुर के अथक प्रयास के बाद एम्बुलेंस सेवा प्राप्त हुई। एम्बुलेंस सेवा से सहसपुर की जनता को लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में सारे आपातकालीन उपकरण  ऑक्सीजन,सिलेंडर,ऑक्सीमीटर, ए सी,हीटर फर्स्ट एड आदि मौजूद हैं। अध्यक्षा ने आगे बताया कि सहसपुर की जनता को नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। और 24 घंटे नगर पंचायत में उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर प्रधान लिपिक सलमान अली जमशेदअली ,रिज़वान ,मो,कलीम,डॉ हैदर,नितिन यादव, गुड्डू आदि मौजूद रहे |

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply