जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर लाइन के किनारे जीना बनाने की जनता ने की मांग

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद …जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए फ्लाईओवर में एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए जीना ना बनाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सेतु निगम को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी एक शिकायत में कहा था कि नगर के जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग 480 बी पर पूर्व में करो रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया परंतु संबंधित विभाग द्वारा एक सिरे से दुसरे सिरे पर जाने के लिए जीने का निर्माण नहीं कराया गया था जिसका आमजन को रेलवे लाइन क्रॉस पर एक सिरे से दूसरे सिरे को जाना पड़ता है तथा इस कारण मानव का जीवन असुरक्षित हो गया है मनोज शर्मा ने इस बात की शिकायत रेल मंत्रालय को भी की थी इसी परिपेक्ष में मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रबंध निदेशक यूपी सेतु निगम उत्तर प्रदेश को कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किया है उधर रेल मंत्रालय ने डीएन-4 रॉकी तुहार को भी कार्रवाई के लिए लिखा है जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर मनीष फ्लाईओवर का जीना ना होने से पूर्व में कई घटनाएं घट चुकी है इसमें लोगों की जान चली गई है

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply