ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र में तेज हवा और झमझमाती बारिश के पडने से विद्युत लाइनों में आया फाल्ट, जिससे उपभोक्ताओं को हुई भारी परेशानी

0

जलीलपुर से हिमांशु कौशिक की रिपोर्ट✍️

ब्लाक जलीलपुर क्षैत्र में शनिवार की शाम तेज हवा के चलने और झम झमाती बारिश होने से बादल किसानों के लिए उर्वरक होकर बरसे, एक तरफ लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली क्योंकि गर्मी का टेंपरेचर बहुत ज्यादा हो रहा था। वर्षा होने से टेंपरेचर में काफी कमी आई तो वही तेज हवा और बारिश से बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली की लाइन धराशाही हो गई। पूरी रात बिजली नही आई। अगर लाइनमैन चाहते तो शाम को ही लाइन ठीक कर सकते थे। आपको बता दे कि तेज हवा और बारिश से सभी फिटरो की लाइनों मे फाल्ट आया जिसके कारण पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। लाइनों के पास जो पेड़ खड़े है उनकी ठीक से कटिंग ना होने की वजह से अक्सर हलकी सी हवा चलने के कारण ही पेड़ो की टहनियां टूटकर लाइनों पर गिर जाती है जिससे लाइनों मे फाल्ट आ जाता है। जिससे जलीलपुर क्षेत्र के लोगो को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। तेज हवा और बारिस के चलते सिर्फ चोंधेंड़ी फिटर ही चल पाया। इस समबन्ध में
बिजली विभाग के अधिकारी जे ई मनोज शर्मा से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फ़ोन बंद होने के कारण उनसे सम्पर्क नही हो पाया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply