कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम शादीपुर निवासी प्रिया सिंह ने एसीसीए यूनाइटेड किंगडम की परीक्षा उत्तीर्ण की

0

नगीना से मनमीत सिंह की रिपोर्ट✍️

कोतवाली देहात:-
क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी प्रिया सिंह ने एसीसीए यूनाइटेड किंगडम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रिया सिंह की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। ग्राम शादीपुर निवासी इंजीनियर युवराज सिंह की पत्नी प्रिया सिंह ने सन 2017 में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद वह एसीसीए यूनाइटेड किंगडम की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। प्रिया सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें देश भर के चुनिंदा सीए ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाए हैं। यह परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दी जाती है। प्रिया सिंह की उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।प्रिया सिंह जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रहे स्वर्गीय राजेंद्र पाल सिंह की पुत्रवधू है। प्रिया सिंह की परीक्षा उत्तीर्ण होने की खबर सुनते ही क्षेत्र वासियों एवं ग्रामवासियों का उनके निवास स्थान शादीपुर पर बधाई देने वालों का आवागमन रहा। वहीं प्रिया सिंह के पैतृक गांव नारायणपुर में भी उनके पिता श्री बिजेंद्र सिंह को भी उनकी पुत्री की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी। प्रिया सिंह की इस उपलब्धि पर बिजनौर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ बीरबल सिंह ने भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर श्रीमती वीरबाला देवी पत्नी स्वं श्री राजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि प्रिया सिंह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है । उन्होंने घर पर बधाई देने आए सभी मेहमानों का स्वागत किया और सभी को मिठाई वितरित की

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply