नेहरू युवा केंद्र अमरोहा के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

नेहरू युवा केंद्र अमरोहा के तत्वधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ गंगा ग्राम पौररा में हुआ। कार्यक्रम का सुभारंभ पौरारा हरिओम इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक लखमीचंद , ग्राम प्रधान इशरत ,सामाजिक कार्यकर्ता गिरी, पूर्व प्रधान धर्म सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी, स्वास्थ विभाग से शशि राज शर्मा, वीर सिंह, हेम सिंह जी, अथर हुसैन, पौरारा गंगा ग्राम पंचायत से सामाजिक कार्यकर्ता भोजराज, होमपाल , नमामि गंगे स्पेरहेड टीम लीडर हरिशचंद्र, दिशू चौधरी, सीमा, हरीश,तरुण आदि मोजूद रहे। गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त शासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथियों द्वारा मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए जाने हेतु गंगा दूतों द्वारा अभियान चलाए जाने के लिए प्रेरित किया। जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के उद्देश्यों के प्रति गंगा दूतों को अवगत कराया गया। एवं नमामि गंगे कार्यक्रम में संचालित होने वाली सभी गतिविधियों के प्रति गंगा दूतों को प्रशिक्षण देकर उन्हें साथ लेकर चलने एवं मां गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर पर और भी तेज गति से चलाए जाने का आह्वान किया गया। प्रथम दिवस पर प्रशिक्षकों द्वारा जल संरक्षण,गंगा संरक्षण,वृक्षारोपण एवं पर्यावरण आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंगा ग्राम हैदलपुर,मांगता,मीरपुर, पौरारा मुस्तकम, पोरारा अहैतमाली के हर ग्राम से 10 गंगा दूतों ने प्रतिभाग किया एवं प्रथम दिवस का कार्यक्रम मां गंगा की स्वच्छता शपथ के साथ संपन्न हुआ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply