किरतपुर के गौरा गरीबा कब्रिस्तान में गंदा पानी आने से मुस्लिम समाज में फैला रोष

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

जनपद बिजनौर के ब्लाक किरतपुर में गोरा गरीबा कब्रिस्तान में पानी आने से मुस्लिम समाज के लोगों में भारी रूप से परेशानी हो रही है।
किरतपुर नगर के मोहल्लो का गंदा पानी कब्रिस्तान में आकर क़ब्रो में पहुंच रहा है जिससे कबरे बैठने का अंदेशा है, जो यह बिल्कुल गलत है। कब्रिस्तान की वक्फ बोर्ड कमेटी के लोगों को इस और ध्यान देना चाहिए ओर किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान को भी अवगत कराया गया है। मुस्लिम समाज के लोगों को कब्रिस्तान में पानी आने से बहुत ही परेशानी हो रही हैं कब्रिस्तान जाते समय कपड़े भी खराब हो रहे हैं। मुस्लिम समाज ने नगर पालिका का ज्ञापन देकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply