स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा:-
मुरादाबाद रोड पर मनोकामना मंदिर व बिश्नोई मंदिर पर चल रहे कावर्ती शिविर में कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष ने शपथ दिलाई। जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाँ कि हमारा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक विचारधारा है हमारा संकल्प कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराना है जिसके तहत हम यह अभियान जिले के हर नगर में जगह जगह पर चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम में विद्या भारती मेरठ प्रांत पूर्णकालिक, विपिन कुमार,भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष कुंवर दीप देशवाल ,जिला महामंत्री श्वेत रस्तोगी ,विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष चंद्र कुमार विश्नोई ,प्यारे लाल सैनी संयोजक हिंदू युवा वाहिनी ,डॉक्टर सौरभ वर्मा हिंदू वाहिनी मीडिया प्रभारी,राधे प्रजापति, कुश रस्तोगी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।