स्योहारा क्षेत्र में खनन माफिया शासन प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए धरती का सीना चीर कर खनन के काम में लगे हैं

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा में गत दिनों पूर्व खनन माफियाओं पर हुई एक उच्च स्तरीय कार्यवाही जिसके अंतर्गत न सिर्फ कई वाहन सीज हुए थे बल्कि थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मी भी लाइन हाजिर हुए थे, उसके बावजूद भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं और चोरी चुपके अपने काम को अंजाम दे रहे हैं इसी कड़ी में आज सुबह जब कुछ ट्रेक्टर ट्राली अपने इसी काम में ग्राम बढनपुर में लगे थे और खूब जमकर धरती का सीना चीरते हुए खनन कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को को मिली मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वाहन चालक तो फरार हो गए लेकिन मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ते हुए पुलिस ने उनको सीज करते हुए खनन माफियाओं पर कारवाही की। लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद भी खनन माफिया अपने हौसले का लोहा लगातार मनवा रहे हैं। क्षेत्र में और स्थानों पर भी चोरी छुपे खनन माफिया अपने कार्य को लगातार अंजाम दे रहे हैं। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि दो ट्रैक्टर मौके से पकड़े हैं, दोनों की खनन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। खनन माफियाओं पर लगातार नजर बनी हुई है। क्षेत्र में किसी स्थान पर भी खनन माफिया खनन करेंगे तो ऐसे लोगों पर तुरंत पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply