पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर इंदू सिद्धार्थ द्वारा सहसपुर में कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर इन्दू सिद्धार्थ द्वारा थाना स्योहारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित चौकी सहसपुर में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी व चौकी प्रभारी सुभाष बालियान के साथ कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना स्योहारा की चौकी सहसपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोषजनक पाकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कांवड़ जत्थेदार बड़ी संख्या में हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में उनको अवगत कराएं कि कोई भी कांवड़िया वाहन की छत पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा न करें। पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग पर ही अपने वाहन से अथवा पैदल यात्रा करें, कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की आवाज मानक के अनुसार रखी जाये केवल धार्मिक गीत ही बजाए जाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करना सुनिश्चित करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी इन्दू सिद्धार्थ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की पुनः समीक्षा कर ले तथा उस का कड़ाई से पालन करायें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply