नेहरू युवा केंद्र अमरोहा के तत्वाधान में भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूध प्रशिक्षण कार्यक्रम जेबड़ा में संपन्न हुआ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

4-08-2022 को नेहरु युवा केंद्र अमरोहा के तत्वाधान में भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगादूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्ण समापन गंगा ग्राम जेबड़ा मुस्तकम ब्लॉक गंगेश्वरी के सरदार पटेल विद्यालय में किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा मां गंगा को स्वच्छ,अविरल एवं निर्मल बनाने हेतु सभी गंगा दूतों को संबोधित एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मां गंगा स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए गंगा थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकुल कुमार ने पाया, द्वितीय स्थान पर विकी रहे , तृतीय स्थान सतेंद्र कुमार का रहा। मुख्य अतिथि ईश्वरचंद सिंह जी के द्वारा मां गंगा के लिए किए जा रहे नमामि गंगे के ग्रामीण स्तरीय कार्यों को सराहना की गई एवं उन्होंने गंगा दूतों का भी सहयोग प्राप्त करने का आहवान किया। नमामी गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी ने गंगा दूतों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर गंगा दूतों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा फहराए जाने के अभियान में सभी का सहयोग प्राप्त करने हेतु जोर दिया। योगाचार्य नौबहार जी द्वारा दूसरे दिवस के सत्र में प्रतिभागियों को कठिन से कठिन आसन कराए गए। स्वास्थ विभाग से शशि राज शर्मा जी ने स्वस्थ जीवन जीने के गुण सभी के साथ साझा किए। नमामी गंगे के प्रशिक्षक हरीश जी ने स्वच्छ गांव एवं हरा भरा गांव के महत्व को लेकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतहर हुसैन, स्पेयर हेड टीम लीडर हरीश, सना,सीमा,परवेश एवं 5 गंगा ग्रामों से गंगा दूतों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में शकुशल 2 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply