स्योहारा नगर कांवरियों के जयकारों से हो रहा है गुंजायमान

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

भोले के जयकारों से नगर हुआ गुंजायमान स्योहारा नगर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार से कावड़ यात्रा चल रही है बोलो के जयकारों से नगर गुंजायमान है। प्रजापति कावर्ती शिविर के अध्यक्ष राजपाल सिंह प्रजापति पुराना बस स्टैंड स्योहारा ने बताया की सावन मास में हमारे क्षेत्र में पिछले 10 साल पहले कावर नहीं आया करती थी परंतु अब हमारी साइड में बहुत कांवर आ रही हैं इस वर्ष सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई की थी और अभी भी पिछले 3 दिनों से इतनी कावंर आ रही है जब से इस साइड में कांवर आनी शुरू हुई है अभी तक इतनी कांवर कभी नहीं आई इन 3 दिनों में पैदल कावंरतियो ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिये। मेरा मानना है लोगों लोगों की धर्म के प्रति आस्था बढ़ी है जो बहुत ही अच्छी बात है आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम होंगे। भोले अनेक जयकारों के साथ अपने अपने स्थान को जा रहे हैं जैसे कांवर लेकर चली पुकार भोले तेरी जय जयकार, जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव जैसे नारों से नगर गुंजायमान।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply