स्योहारा थाने में बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मना 75 वां स्वतंत्रता दिवस

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने अपने सभी पुलिसकर्मी स्टाफ और नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने अपने समस्त स्टाफ को देश की एकता और अखंडता और कर्त्तव्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। यह आजादी हमारे अमर शहीदों वीर महापुरुषों के बलिदान का परिणाम है हमें इस आजादी के महत्व को समझना है देश को आज़ाद कराने के लिये हमारे वीर शहीदों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए खुशी खुशी अपनी जान को निछावर कर दिया। जिसकी वजह से आज हम खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं तिरंगा झंडा हमारे देश का गौरव है हमें इसकी आन, बान ,शान को बनाए रखना है हम सबको अपने देश की सेवा के लिये सदैव तैयार रहना है। अपने अंदर देश सेवा की भावना को अपने अंदर बनाए रखना है।
इस शुभ अवसर पर निरीक्षक संजीव कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक गंगाराम सिंह गंगवार, उप निरीक्षक के.पी.सिंह, उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह, उप निरीक्षक रोबिन सिंह, उप निरीक्षक यशवीर सिंह मलिक , उप निरीक्षक वसीम अकरम,उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार आदि के साथ-साथ कांस्टेबल, अजय कुमार,सतवीर सिंह,पुरषोतम, अमित सहगल, आदि के साथ साथअन्य पुलिसकर्मीगण तथा जनता की ओर से सीनियर सिटीजन रिटायर्ड सी.ओ और उनकी टीम तथा नगर की समाज सेवी संस्था यूथ क्लब की ओर से अध्यक्ष तनवीर चौधरी और उनकी टीम भी उपस्थित रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply