स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा:-
स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के खास मौके पर चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार व व्यापारी नेता व समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा ने स्टेशन मार्ग पर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर,युवा एकता सोसायटी संगठन द्वारा आयोजिय कार्यक्रम में सोमवार के बाज़ार में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा जुमेरात के बाज़ार में शुरू हुई निखिल ज्वेलर्स की शाप का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर बोलते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि हममें से किसी ने कल्पना भी नहीं की थी आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव हम सब देश वासी इस तरह भव्यता के साथ मिलजुलकर बनाएंगे वाकई पीएम मोदी की हर घर तिरंगा मुहिम न केवल सफल हुई बल्कि यादगार और ऐतिहासिक बन गयी है।
उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी नगरवासियों ,सामाजिक संगठनों,नगरपालिका, प्रशासन, आदि का भी आभार व्यक्त किया है।