कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के निवास पर रक्तदान का लगा शिविर

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

चांदपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । रक्त दान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्त दान किया है । पूर्व पालिकाध्यक्ष शेरबाज पठान के निवास पर ए.के चेरीटेबल ब्लड सेंटर की ओर से पांच डाक्टरों की टीम ने शिविर में ब्लड डोनेट करने वालों का सहयोग ब्लड डोनेट कराया । एक.के चेरीटेबल की ओर से ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया है। मंगलवार को चांदपुर नगर के मोहल्ला चाहसंग में नगरपालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष शेरबाज पठान के निवास पर ए.के चेरीटेबल ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया। शिविर में पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष ने पूरा सहयोग किया । ब्लड डोनेट सेंटर की ओर से पांच डाक्टरों डाक्टर मुनीश गोयल , डाक्टर जुबेर अहमद , डॉक्टर अफजाल अहमद , डाक्टर मोहम्मद कैफ , डाक्टर सुधीर कुमार ने ब्लड डोनेट कराया है। कैंप में नगर के 14 युवाओं ने ब्लड डोनेट किया है ब्लड डोनेट करने वाले गुलशेर , शेजी , सलीम फिरोज , आमिर , अनस , फहीम , हारिस , इमरान , शाहबाज , शुऐब , शाहरुख खान , शाहनवाज , आफाक अहमद , मोहम्मद आदिम को ए.के चेरीटेबल ब्लड सेंटर की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजनौर शेरबाज पठान ने सभी ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को अपने हाथों से गिफ्ट दिया ।
ए.के चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने की अपील की कि रक्तदान सुरक्षित एवं स्वस्थ परंपरा है। इससे जितना खून निकाला जाता है वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 4 से 72 घंटे में ही पूरा हो जाता है रक्तदान वजन कम करने में भी सहायक है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply