नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
नजीबाबाद: – तेल डिपो से भरकर चली गाड़ी से रात्रि 11बजे गाड़ी से हुआ तेल चोरी गाड़ी चालक जीतेंद्र ने बताया की गाड़ी संख्या यु पी 81डीटी/ 1705 मैं बतौर चालक के रूप में कार्य करता हूं। मै गाड़ी आदर्श नगर डिपो रोड पर रात्रि के समय खड़ी कर मैं सो गया जब मुझे पता चला कि तेल माफियाओं के हौसले बुलंद होने के कारण तेल का चोरी कर लिया गया।
आपको बताते चलें कि तेल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की तेल चोरी कर अवैध कारोबार किया जाता है। वही गाड़ी चालक ने बताया कि तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले आदर्श नगर में एक घटना घटी थी जिसमें जान माल की भी क्षति हुई थी। तेल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि जैसा चोरी करके तेल स्टॉक करते हैं कहीं आदर्श नगर में फिर ऐसी घटना ना हो जाए।