आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई संपन्न

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

मैनपुरी, आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन मैनपुरी की मासिक बैठक रविवार को कचहरी रोड स्थित आईरा कार्यालय किशोर ट्रेडर्स मैनपुरी पर आईरा संगठन के आगरा मंडल संरक्षक ब्रज किशोर सक्सेना (किशोर इटावी) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की, इस मौके पर मंडल के संरक्षक बृज किशोर सक्सेना ने पदाधिकारियों तथा सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया। आईरा पत्रकारों का सबसे मजबूत व सबसे बड़ा संगठन है यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा संघर्षशील रहता है उन्होंने कहा आईरा इंटरनेशनल संगठन है जो विश्व के 16 देशों सहित भारत के 24 राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। और एक मजबूत संगठन है। यह पहला संगठन है जिसको आईएसओ का प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है आगे उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होता है जब हम सब लोग मिलजुल कर काम करें और संगठन के हर पहलू पर विचार विमर्श कर उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करें। संगठन कभी एक आदमी से नहीं चलता सभी के प्रयासों से आगे बढ़ता है इसलिए सभी संगठन के सदस्य यह प्रयास करें कि संगठन को मजबूती देने का काम करें और मिलजुल कर उसे आगे बढ़ाएं। संगठन में सब एक हैं और सब ही संगठन के सदस्य इसलिए सभी मिलजुल कर संगठन को मजबूत करें जिससे संगठन दिन और रात आगे बढ़ता रहे साथ ही संगठन के सदस्य पत्रकारों के हर दुख दर्द में शामिल रहे, उन्होंने सभी से अपील की है कि वह संगठन को मजबूत बनाएं और पत्रकारों के हितों में हमेशा कार्य करें, उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध भी किया है कि वह जनता की अपने अखबार चैनल के माध्यम से आवाज उठाएं जिससे शासन प्रशासन तक उनकी समस्याएं पहुंच सकें और उन्हें न्याय मिल सके। वही संगठन के जिला अध्यक्ष अजय सक्सेना ने आए हुए सभी पदाधिकारियों सदस्यों से कहा है कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं से अनुरोध किया है कि वह आईरा संगठन से जुड़े जिससे हमारा संगठन और भी मजबूत हो उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह भी किया है कि कहीं भी अगर किसी पत्रकार को कभी किसी वक्त किसी तरह की संगठन से मदद चाहिए तो वह संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर उनसे संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं उनका हमारे संगठन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के महासचिव अजय किशोर, चंद्रशेखर, अमन कुमार, शिवम गुप्ता, चंद्रपाल सिंह सीपी, उदयवीर सिंह, राहुल कुमार आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply