हस्तिनापुर में बहनोई ने उतारा साले के परिवार को मौत के घाट

0

जलीलपुर से हिमांशु कौशिक की रिपोर्ट✍️

जलीलपुर ब्लॉक स्थित बैंक मैनेजर संदीप कुमार की गर्भवती पत्नी शिखा व 5 वर्ष के बेटे की हत्या के मामले में मेरठ पुलिस ने संदीप के बहनोई हरीश को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दूसरे हत्यारोपी रवि ने पिलखुवा स्थित अपने गांव में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप ने अपने भाई के शादी समारोह के दौरान हरीश पर चोरी का आरोप लगाया था और चोर कहा था। इसी बात की खुन्नस में हरीश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मर्डर प्लान किया था।
एसएसपी रोहित सिंह, एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर संदीप के गर्भवती पत्नी शिखा और 5 साल के बेटे की हत्या के मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड को संदीप के बहनोई हरीश ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हरीश नोएडा का रहने वाला है और कैब चलाता है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप के भाई की शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना हुई थी। इस दौरान हरीश पर चोरी का आरोप लगाया गया था। संदीप ने हरीश को उसी समय चोर कहा था। हरीश इसी बात को लेकर रंजिश रखता था और अपने साले समेत पूरे परिवार की हत्या की साजिश तैयार की थी। हरीश ने इस वारदात में अपने पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी रिश्तेदार रवि को साथ मिलाया था। इसके बाद दोनों ने हत्या को अंजाम दिया और घर से नगदी जेवर लूटकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने शिखा की स्कूटी को गाजियाबाद में निवाड़ी के पास नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया है और हरीश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी और रवि ने पकड़े जाने के डर से अपने ही गांव के जंगल में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply