राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा युवा कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग द्वारा केशव भवन, संघ कार्यालय, निकट पशु चिकित्सालय में एक दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर संघचालक शौवीर सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक वीरेंद्र नाथ सहाय, समाजसेवी एवं उद्योगपति संजय जैन, वरिष्ठ पत्रकार कान्ता प्रसाद पुष्पक, समाजसेवी ओमकार रस्तौगी, प्रसिद्ध समाजसेवी, जाने-माने डॉक्टर एवं सर्वजातीय एकता की मिशाल डाॅ मनोज कुमार वर्मा एवं अतिवरिष्ठ स्वयंसेवक रमेश बन्धु जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला संघचालक मुकेश कुमार, विभाग सम्पर्क प्रमुख मूलचंद, जिला प्रचारक दीपक एवं जिला कार्यवाह विपिन द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर प्रतियगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में संघ की ग्रामीण अंचलों की टीमों ने भी भाग लिया। जिसमें संघ रचना अनुसार स्योहारा नगर, सहसपुर, नहटौर, स्योहारा खण्ड, बुढनपुर एवं फीना की टीमें उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता आयोजन के विषय में नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी ने बताया कि कबड्डी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। खेलों से राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है। स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है। हार और जीत उसी की होती है, जो प्रतिभागिता दर्ज कराता है। कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है। संघ द्वारा युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को जोड़ने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। खेल जहां एक ओर शरीर को हृष्ट-पुष्ट, शक्तिशाली, निरोग तथा बलवान बनाता है, वहीं इससे स्वस्थ होता है। खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास, प्रेम, सौहार्द, आज्ञाकारिता तथा अनुशासन का भाव विकसित होता है। खेल के मैदान में ही हम हार-जीत का सबक लेकर स्वस्थ मानसिकता का विकास कर सकते हैं। खेलों से मनुष्य में उचित निर्णय लेने एवं क्षमता का विकास होता है। ये मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण है, शिक्षा के साथ खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सहयोगी होता है। सह जिला संघचालक मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। निश्चित रूप से जब समीपस्थ गांवों से भी खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग लेने आते हैं तो उससे खिलाड़ियों सहित आपसी गांवों की भी एकता और प्रगाढ़ होती है। इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहें। आज के दौर में परम्परागत खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, अगर समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, तो युवाओं में संजीवनी का कार्य करेगें। प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा समस्त टीमों का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभाशीर्वाद के साथ बधाई एवं शुभकामनायें देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में समीक्षक के रुप में अभिषेक राणा तथा निर्णायक दिनेश कुमार एवं तुषार राणा रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर प्रचारक अमन कुमार, सह नगर कार्यवाह वैभव, व्यवस्था प्रमुख संजीव, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रिंस, नगर सम्पर्क प्रमुख डॉ अमित, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख पीयूष, समग्र ग्राम विकास के सह जिला संयोजक रवि कुमार, नीरज, विद्यार्थी विभाग से अमन, लिंकित, शौर्य, सांई, विशाल, नमन, अनन्त, कनिष्क, हिमांशु आदि स्वयंसेवकों रहे। समाज द्वारा भीष्म प्रजापति, सुरेंद्र सैनी, वरूण रस्तौगी, अक्षत देवरा, अमित शर्मा, धर्मवीर, मनोज भटनागर, बिट्टू रस्तौगी, शशांक विश्नोई, महेन्द्र सैनी संजीव तौमर, आशुतोष रस्तौगी, पीयूष, शुभम चौहान, मुकेश कुमार रस्तौगी, सुरेश तौमर, सुरेन्द्र जोशी, चंद्रकांत विश्नोई, अरुण कुमार वर्मा, एवं संदीप शर्मा का सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply