जीआरपी में चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में वापस हुए व्यवहार कुशल, जांबाज़ हेड कांस्टेबल मिर्ज़ा रिज़वान बैग

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा जीआरपी चौकी पर पिछले एक वर्ष से तैनात हेड कांस्टेबल मिर्ज़ा रिज़वान बैग आज प्रतिनियुक्ति पूरी करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में वापस हो गए हैं। ज्ञात हो कि अपनी ईमानदारी, सादगी व निष्पक्षता की वजह से स्योहारा वासियों के दिल में राज़ करने वाले हेड कांस्टेबल मिर्ज़ा रिज़वान बैग अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। स्योहारा जीआरपी चौकी पर तैनाती के दौरान मिर्ज़ा रिज़वान बैग ने कई संदिग्ध मामलों के खुलासा करने में अपना सहयोग दिया है। रेलवे स्टेशन पर लूट व चोरी की घटनाओं में कमी आना हेड कांस्टेबल मिर्ज़ा बैग की कुशलता को दर्शाता है। आज जब उनके ट्रांसफर की ख़बर नगरवासियों को पता लगी तो उनके शुभचिंतकों में मायूसी छा गई। आज स्योहारा जीआरपी चौकी पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा और उनकी विदाई में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। पूर्व डिप्टी एसपी इकबालुज्जमा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश रस्तोगी, भाजपा जिला प्रतिनिधि अमित शर्मा, आमिर उमर, स्योहारा के भाजपा संयोजक एडवोकेट शशांक विश्नोई, बदर खान, व्यापारी नेता मनोज भटनागर आदि ने मिर्ज़ा रिज़वान बैग के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। विदाई कार्यक्रम में मौहम्मद आमिर सैफी, भाजपा सभासद शैलेंद्र कुमार, संजीव जैन, बदरुद्दीन, सुधीर कुमार एवं जीआरपी एसआई रणवीर सिंह, हेड कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल जगपाल सिंह व रेलवे स्टाफ मौजूद रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply