राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी विभाग द्वारा किया गया बाल शिविर का आयोजन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग द्वारा आर एस पी इंटर कॉलेज में बाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संघ दृष्टि से नगर की बस्ती रचना अनुसार कक्षा 5,6,7 तथा 8 के लगभग 180 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। बाल शिविर प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 7 बजे तक रहा। जिसमें प्रातः कालीन शाखा, संघ के बारे में बताया गया, नींबू दौड़, मेंढक दौड़, तीन टांग की दौड़, सुलेख प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें शाखाओं में नियमित पहुंचने वाले बाल स्वयंसेवकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर में बच्चों के लिए जलपान एवं भोजन की उचित व्यवस्था भी रही। बाल स्वयंसेवकों में अति उत्सुकता एवं उत्साह रहा। शिविर के शुभारंभ पर नगर प्रचारक अमन कुमार ने बाल स्वयंसेवकों को देशप्रेम की तरफ प्रेरित करते कहा कि जननी और जन्मभूमि का कोई विकल्प नहीं। उसी तरह हमारे देश का कोई विकल्प नहीं हमें यहां अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, समयपालन, आदरभाव, नेतृत्वक्षमता आदि सीखना है। संघ की समय पाबंद समय रचना में खेलकूद, योग, व्यायाम, समता और गीत प्रशिक्षण मिल रहा है। शिविर आयोजन के विषय में नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी ने बताया कि बाल शिविर में बच्चों को कई प्रकार के शारीरिक व्यायाम, योग, प्राणायाम, खेल और अनुशासन के विषय में विस्तार से बताया गया। शिविर के आयोजन के पीछे यह तात्पर्य है कि बच्चों में राष्ट्र के प्रति वही भाव जागृत हो जो हिंदू समाज में देवताओं के प्रति होता है। शिविर में मुख्य रूप से नगर विद्यार्थी प्रमुख अमन जोशी, सह नगर विद्यार्थी प्रमुख लिंकित, नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी, सह नगर कार्यवाह वैभव रस्तौगी, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रिंस राणा, नगर व्यवस्था प्रमुख संजीव गर्ग, नगर सेवा प्रमुख कुश, नगर सम्पर्क प्रमुख डॉ अमित, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख पीयूष, आनन्द कुमार, शौर्य शर्मा, अनन्त, सांई, नमन, हिमांशु, सार्थक, अमित, ओमजी, आसु, अंकित, यश उपस्थित थे। शिविर के समापन सत्र में जिला प्रचारक दीपक, सह जिला सम्पर्क प्रमुख धर्मेंद्र एवं जिला विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस रहे। समापन सत्र के मुख्य वक्ता रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक रविन्द्र कुमार ने बाल शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना, कारण के साथ-साथ स्वयंसेवकों को बताया कि वह अपनी उत्तम जीवन शैली अपनाने का संकल्प लें, प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान के दर्शन अभिषेक पूजा करें, टीवी देखते हुए भोजन ना करने, फास्ट फूड खाने से बचें व अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए प्रातःकाल उनके चरण छुयें व समाज के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित हो, संयम धारण करें। भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जिया जाये इससे आप सब को पुण्य की प्राप्ति होगी व अच्छी पढ़ाई करके अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करें। समाज द्वारा बिजेंद्र कुमार, नीलू रस्तौगी, गौरव अग्रवाल, अंकुर सैनी, पंकज रस्तौगी, सुनील गाबा, डॉ राजबहादुर शर्मा, संदीप चौहान, श्वेत रस्तौगी, रविन्द्र कुमार, पुनीत चौहान, तुषार रस्तौगी, जय मिगलानी, विनोद तौमर, संजीव चौहान, सोनू रस्तौगी, चिंटू सैनी, विपिन मिगलानी, राजीव गुप्ता, मनु रस्तौगी, आलोक शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, आसु रस्तौगी, राहुल मिगलानी,रजत रस्तौगी, प्रिंस चौहान, अन्नू विश्नोई, आलोक अग्रवाल एवं निशान्त रस्तौगी आदि का सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply