नजीबाबाद नगर पालिका और नगर पंचायत में शुरू हुई चुनाव की तैयारियां

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद:- नजीबाबाद नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में शुरू हुई चुनाव तैयारिया। नजीबाबाद एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देश दिए गए थे कि सभी पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण किया जाए ताकि जिन पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग होनी है वहां के भवन जंजर अवस्था में तो नहीं है इसी को लेकर एसडीएम, सीओ, ईओ द्वारा भ्रमण करने पर साहनपुर, किरतपुर मे कुछ पोलिंग बूथ के लिए उचित नहीं है जिनके संशोधन प्रस्ताव के लिए जिले को करा दिया गया है बाकी सभी पोलिंग बूथ निर्वाचन करने योग्य पाए गए जिसमें नजीबाबाद में 93 पोलिंग बूथ, किरतपुर में 53, साहनपुर में 21, जलालाबाद में 23 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं चुनाव की तैयारियों के तहत बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है एवं उनकी ट्रेनिंग चल रही है मंगलवार सुबह से ही सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र मे पहुंचकर वोटिंग लिस्ट लेकर सर्वे के लिए रवाना होंगे| एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि सभी पॉलीटिकल पार्टी को अवगत करा दिया गया है जिस किसी पॉलिटिकल पार्टी को आपत्ति है वह अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply