विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
चांदपुर नगर के धनोरा रोड स्थित आरकेजी इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के वैभव तोमर, तनुज, युवी, शिवांश, रुकैया जैदी, प्रीशा तोमर, कार्तिक, पूजा, अंश तोमर, सांची राणा, सांची तोमर, सांची कौशिक, अरनव तोमर, नव्या तोमर, विदुषी शर्मा, कर्णिका तोमर, तानिया भटनागर आदि बच्चों ने डांस, स्पीच, देश भक्ति, नाटक और कविता पाठ किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राकेश गुप्ता, प्रबंधक विश्वास गुप्ता, डायरेक्टर श्रीमती मानसी गुप्ता, प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार शर्मा तथा समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे और सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए।