ग्राम भागूवाला राजगढ़ रेंज में फसलों को उजाड़ हाथियों ने मचाया आतंक

0

भागूवाला से अमित कुमार रवि की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना मंडावली के ग्राम भागूवाला राजगढ़ रेंज में कुछ समय शांत रहने के बाद हाथी फिर से किसानों की फसलों को उजाड़ रहे हैं इससे किसानों की गेहूं और गन्ने की फसल पर संकट छाने लगा है उधर किसानों ने फसलों को बचाने के लिए वन अधिकारियों से गुहार लगाई है। राजगढ़ रेंज में जंगलों से सटे गांव के किसानों का खेती-बाड़ी करना मुश्किल हो रहा है किसानों की ओर से खेतों में लगाई गई फसलें जैसे तैयारी होने की स्थिति में आती है वैसे ही हाथियों की ओर से फसलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया जाता है वही खेत स्वामी किसानों को हाथियों के डर से खेतों की रखवाली करना बड़ा मुश्किल हो गया है इससे पहले भी हाथी कई किसानों को मौत के घाट उतार चुके हैं। हाजी नसीम, इकबाल अहमद, हाफिज सईद, प्रेम, एहसान अहमद, एहसान ट्रैक्टर वाले, आदि किसानों की फसलों को हाथी बुरी तरह रौंद चुके हैं और इन किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। वही राजगढ़ के रेंजर सुरेश चंद्र जोशी का कहना है। किसानों ने अभी तक हमें कुछ बताया ही नहीं हाथियों को रोकने के लिए टीम लगाकर गस्त कराया जाएगा। किसानों की फसलों का नुकसान रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply