मकानों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन हटवाने की ग्रामीणों ने की मांग

0

शिवाला कला से- देव चौहान की रिपोर्ट✍️

शिवाला कलां। ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय फीना पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और मकानों के ऊपर गुजर रही लाइन को हटवाने की मांग की।
गांव शिवाला कलां में बुधवार को करीब 11 बजे मकानों के ऊपर गुजर रही लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। लाइन के नीचे बच्चे खेल रहे थे। गनीमत रही कि बच्चे करंट की चपेट में आने से बच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को कई बार लाइन बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। लेकिन आज तक लाइन नहीं बदली गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय फीना पहुंच कर प्रदर्शन किया और लाइन को दूसरे स्थान पर खिंचवाने की मांग की। उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया पुराने समय से खेतों में लाइन खींची हुई है। ग्रामीणों ने लाइन के नीचे मकान बना लिये हैं। जिसके लिए एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। पूर्व प्रधान शराफत हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद नाजिर, शाहिद, अशोक कुमार, तुषार कुमार आदि मौजूद थे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply