लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर द्वारा सड़क सुरक्षा के रूप में यातायात नियमों की जानकारी देकर निकाली गई जागरूकता रैली

0

बहादुर शाह जफर एवं विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में विशेष शिविर का दूसरा दिन मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों में सेविकाओं के द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर की गई। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने दोनों इकाइयों के शिविर स्थल पहुंचकर स्वयंसेवक में सेविकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि हमें कभी भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करनी चाहिए। वाहन चलाते समय बाइक पर हेलमेट, व गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों ने भी स्वयं सेवकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर तथा द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी सत्यवीर सिंह के संचालन में एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वयंसेवक सैनिक जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। कार्यक्रम में कुलविंदर सिंह श्रीमती शिखा रानी श्रीमती प्रीति श्रीमती अनुपा श्रीमती पवन लता कामेनदर सिंह हिमांशु शर्मा रोहित कुमार केहर सिंह आदि का सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply