नगर पंचायत जलालपुर के पूर्व चेयरमैन खलील अहमद राईन का हुआ इंतकाल

0

सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नगर पंचायत जलालाबाद के मोहल्ला राईयान निवासी पूर्व चेयरमैन खलील अहमद राईन का बृहस्पतिवार की शाम इंतकाल हो गया। खलील अहमद वर्ष 1988 से 1994 और वर्ष 2006 से 2011 तक नगर पंचायत जलालाबाद के चेयरमैन रहे। उनकी पत्नी शकीला खातून वर्ष 1995 से से 2000 तक चेयरपर्सन रहीं।
पूर्व चेयरमैन के इंतकाल पर विधायक हाजी तसलीम अहमद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मौअज्जम खां एड., जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन मो.याकूब राईन, पूर्व चेयरपर्सन पति लियाकत अंसरी, साहनपुर के पूर्व चेयरमैन मेराज अहमद, खुर्शीद मंसूरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अहमद, नगर पंचायत जलालाबाद के ईओ हरि नारायण सिंह, समाजसेवियों एवं क्षेत्रवासियों ने संवेदना व्यक्त की। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जलालाबाद स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply