बहादुर शाह जफर और विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
विवेकानंद इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर का चतुर्थ दिन मतदाता जागरूकता दिवस के रुप में मनाया। मुख्य अतिथि रीना तोमर (प्रधान अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय हरपुर) व शशिबाला (प्रधान अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर)रही।
कार्यक्रम की शुरुआत गीत “मिलकर करें प्रयास हमें परिवर्तन लाना है यदि हो मिलकर करें प्रयास हमें परिवर्तन लाना है यदि हो गए उदास नही कुछ होना जाना है” मुख्य अतिथि ने बताया कि विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाना अत्यन्त आवश्यक हैं। समाज में मौजूद प्रत्येक मतदाता का वोट बहुत अहम होता है। देश की सत्ता गिराने और बनाने में एक व्यजक्ति का वोट भी मायने रखता है। इसलिए मतदान का विशेष महत्व होता है,विशेष अधिकार है। इसके महत्व को समझना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में आगे शिविरार्थियों ने अपने चयनित गांव हरपुर व मिर्जापुर में एक जन जागरूक रेली निकाली। जिसको मुख्य अतिथि ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया जिसका उद्देश्य गावंवासियों को मतदान करने हेतु जागरुक करना था सभी ने मतदाता जागरूकता सम्बव्धी नारे व स्लोगन लिखे बैनर व तख्तिया ले रखे थे।
• “जन-जन की यही पुकार
बोट ङाले अब की बार”
• “सारे काम छोङ दो
सबसे पहले वोट दो”
इसके पश्चात् सभी शिविरार्थी अपने अपने शिविर स्थल पर एकत्रित हुए। कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार ने मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय में व गांव हरपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी प्रीति राजपूत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
मतदाताओं द्वारा ली गई शपथ:-
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
आज के कार्यक्रम में अमित सक्सेना, हिमांशु चौहान, प्रेमलता,बेबी कुमारी, रीता रानी वर्मा आदि उपस्थित रहे।