शकुंतला महाविद्यालय में स्काउट शिविर कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

0

विनोद शर्मा और बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

शकुंतला महाविद्यालय में चल रहे स्काउट शिविर को कल अंतिम दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें भगवंत ग्रुप की चेयर पर्सन डॉक्टर आशा सिंह भी उपस्थित रही।
समापन दिवस के दिन सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भगवंत ग्रुप और इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरमैन डॉक्टर आशा सिंह ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात डॉक्टर आशा सिंह, डॉक्टर एच जी पाठक और राजीव सक्सेना का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।बिजनौर से आए ट्रेनर पवन कुमार एवं जितेंद्र ने अपने अपने मार्गदर्शन में सभी छात्र छात्राओं से टेंट बनवाएं और उनको 6 भागों में विभाजित किया। उनके नाम पेट्रोल 1 पेट्रोल 2 पेट्रोल 3 पेट्रोल 4 पेट्रोल 5 पेट्रोल 6 दिया गया इन सभी को स्टेट के नाम भी दिए गए जिनमें पेट्रोल 1 को पंजाब पेट्रोल 2 को हरियाणा पेट्रोल 3 को राजस्थान पेट्रोल 4 को गुजरात पेट्रोल 5 को तमिलनाडु पेट्रोल 6 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने स्टेट के अनुसार अपने टेंटो को डेकोरेट किया और उसी के अनुरूप भोजन भी बनाया। इसके पश्चात चेयरपर्सन डॉ आशा सिंह ने सभी टेंटो का निरीक्षण किया। जिनमें प्रत्येक पेट्रोल कैप्टन से निरीक्षण के दौरान प्रश्न भी किए गए। इसके पश्चात हरियाणा स्टेट को प्रथम स्थान पंजाब स्टेट को द्वितीय स्थान और गुजरात स्टेट को तृतीय स्थान दिया गया। सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और अंत में चेयरपर्सन डॉ आशा सिंह कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर एच जी पाठक और बीपीएस प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री नीरज शर्मा डॉ शिवानी शर्मा डॉ मनोज कुमार श्री मति हर्षी अग्रवाल ,कुमारी पारुल श्रीमती गुंजन शर्मा , अमित कुमार, अमित चौहान, नितिन कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दीपक सरोहा ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply