हल्दौर अंतर्गत बिलाई शुगर मिल पर भाकियू का धरना जारी

0

बहादुर शाह जफर और विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बिलाई शुगर मिल पर भाकियू (तोमर) का तीसरे दिन चालू रहा धरना । बिलाई चीनी मिल पर भाकियू तोमर का किसानों के चालू सत्र के गन्ने का बीस जनवरी तक समस्त बकाया भुगतान को लेकर तीसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। भाकियू (तोमर) के जिलाध्यक्ष चौधरी विपिन कुमार, युवा जिलाध्यक्ष विशाल बालियान, छतर सिंह, चंद्रपाल सिंह गहलौत, गजेंद्र सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अशोक चौधरी, विपिन चौधरी ने कहा कि मिल प्रबंधन अधिकारियों द्वारा तीन करोड़ रुपये प्रतिदिन दिलाए जाने की वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि किसानों के चालू सत्र का बीस जनवरी तक का समस्त बकाया भुगतान, चालू पेराई का गन्ना मूल्य घोषित कराएं जाने, सरकार द्वारा आदेशित किसानों के गन्ने का 14 दिन के भीतर भुगतान कराने आदि विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया तो आगामी दस फरवरी को संगठन द्वारा बिलाई चीनी मिल के धरने के साथ डीसीओ कार्यालय पर भी उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व मिल प्रबंधन अधिकारियों की होगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply