बहादुर शाह जफर और विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
जनपद बिजनौर अंतर्गत गजरौला शिव जंदरपुर निवासी देवेंद्र सिंह राजपूत के मकान में चोर चोरी कर ले गये। चोरी में लगभग 40 लाख रुपए के आभूषण, 10 हजार रूपये नकद व मोबाइल भी चोरी कर ले गए।
देवेन्द्र अपनी पत्नी रेखा के साथ मकान के आंगन में सो रहा था। रात्रि तीन बजे दीवार फांद कर चोर मकान में घुसे आंगन में सो रहे पति पत्नी के बेड से चोरों ने तकिए के नीचे रखी कमरों की चाबी उठाकर आराम से कमरे खोले कमरे में रखी दो अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी देवेन्द्र के दो बेटों की बहू के सोने चांदी के जेवर व अलमारी में रखे दस हजार रुपए नकद व दो मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए।