बहादुर शाह जफर और विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️< लोकप्रिय इण्टर कॉलेज केलनपुर (बिजनौर) ने राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों ने अपने विशेष शिविर के सातवे दिन को “नशा मुक्ति एवं समापन समारोह” के रूप में मनाया | प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने दोनों इकाईयों के शिविर स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सामने दीपछ प्रज्ज्वलित किया। तथा प्रधानाचार्य जी ने नशा मुक्ति के बारे में बताया कि नशे से जीवन में सुधार नहीं किया जा सकता है. नशा जीवन की बर्बादी का सबसे बड़ा माध्यम है। लोगो में शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे है. इसलिए इस समय हमें नशा मुक्ति योजना के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करवा कर नशा छुडवाने का प्रयास करना चाहिए | आज नशा हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। इसके प्रभाव में सबसे ज्यादा छोटी उम्र के लोग आ रहे हैं। ऐसे में सरकार अपनी तरफ से काफी कोशिश कर रही है जिससे कि लोगों को नशे से छुटकारा दिलवाया जा सके। इसी वजह से स्कूलों में बच्चों को खासतौर पर नशे की बुराइयों के बारे में समझाया जाता है जिससे कि वो नशे से बचे रहें। नशा आज हमारे समाज के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है। इसके कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है तो तब वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं पाता। ऐसे में व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन को नशे से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है। नशा एक तरह का नहीं होता बल्कि कई तरह का होता है जैसे कि शराब, भांग, अफीम, बीयर, बीड़ी, सिगरेट, ड्रग्स इत्यादि। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व सेविकाओं ने गांव में एक नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली निकली। इसके उपरांत समापन समरोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जैसे:- बेटी बचाओ बेटी पढाओ लघु नाटिका, लक्ष्य गीत, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत तथा देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये गये | जिसमे कु० जिया, कु० विनिशा, रिया, निलाक्षी, वर्षा, ज्योति, चारु, ख़ुशी, नितान्शी, प्राची, प्रयानशु, मनीष, आकाश, आदि स्वयं सेवक व सेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशान्त तोमर कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई एवं सत्यवीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी इकाई कुलवेन्द्र सिंह, कावेन्द्र सिंह, रोहित कुमार, हिमांशु शर्मा, सुधांशु शर्मा, इमरत सिंह, श्रीमती रूबी तोमर, श्रीमती पवनलता, श्रीमती प्रीती रानी, , श्रीमती अनूपा, श्रीमती शिखा रानी, श्रीमती राजबाला, श्रीमती फिरदौस, श्रीमती डोली, कु० कनिका, कु० पिंकी, आदि का सहयोग रहा।
Related Stories
-
आधारशिला स्कूल में भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ
-
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी का ग्राम तालिबपुर (चांदपुर) में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
-
हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने चांदपुर कोतवाली प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा से मिलकर नगर के मोहल्ला सराय रफी में हुई घटित घटना को लेकर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की