किरतपुर रेलवे स्टेशन पर सिद्धबली दिल्ली कोटद्वार एक्सप्रेस के ठहराव हेतु 378 वा धरना दिया गया

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

डी आर एम मुरादाबाद व जंतर मंतर नई दिल्ली में मार्च माह 2023 में दिल्ली कोटद्वार ट्रेन के ठहराव हेतु धरने दिये जायेगें।किरतपुर – मिशन नं 2 सत्याग्रह संकल्प अभियान बैनर तले सिध्दबली गढवाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन न. 12037 अप 12038 डाउन के ठहराव की मांग को लेकर 378 वा साप्ताहिक लगातार धरना दिया गया। सत्याग्रह धरना स्थल पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों व रेल यात्रीयो ने समर्थन किया व महिला यात्रियों ने अपना समर्थन देते हुए तलहा मकरानी एडवोकेट को दुवाओ से नवाजा और अगले सप्ताह महिलाओं का धरने पर बैठ कर केन्द्रीय रेल मंत्री व सांसद गिरीश चंद्र नगीना लोक सभा से दिल्ली ट्रेन के ठहराव की मांग करेंगे। धरना स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार के सामने एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव हेतु धरना दे रहे है। फरवरी महा बजट में रेल मंत्रालय नई दिल्ली ने कई ठहराव दिए परन्तु पिछले 8 वर्षों से बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर साप्ताहिक धरना लगातार दिया जा रहा है। जिसकी रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को कोई परवाह नही है आगे मकरानी ने कहा सत्याग्रह संकल्प अभियान बैनर तले मार्च माह 2023 में डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद जंतर मंतर नई दिल्ली पर धरने देकर दिल्ली ट्रेन के ठहराव की मांग की जायेगी।‌ धरने की निगरानी में बिजनौर जी आर पी एफ इंचार्ज जगत सिंह व प्रभाकर हेड कांस्टेबल रहे।
दिल्ली ट्रेन के ठहराव हेतु ज्ञापन केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर अमित राठी को दिया।
धरना स्थल पर संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी, विरेन्द् वीरेंद्र महेश्वरी पूर्व सभासद ,राहत अली खान, , हसन अली चौधरी एडवोकेट , अजमल अंसारी पत्रकार रासीद अहमद पत्रकार, मौ. अफजल, इमरान सिददीकी, आशकार अली चौधरी एडवोकेट आदि रहे। धरने की अध्यक्षता तलहा मकरानी एडवोकेट ने व संचालन हसन अली चौधरी एडवोकेट ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply