शकुंतला महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने ग्राम बरखेड़ा में रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरूक

0

विनोद शर्मा, बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट चांदपुर।

शकुंतला महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई ने 11फरबरी को एक दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम के तीसरे दिन प्राचार्य डॉक्टर एच जी पाठक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जिनमे बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकार के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में गांव बडखेरा में रैली निकाली। छात्राओं में जिनमें तान्या, सलोनी , दीपिका,साक्षी, काजल आदि ने रैली में नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर दीपक सरोहा ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को बिना संकोच किए समाज व राष्ट्र के कार्यों को करना चाहिए। जो भी छात्र छात्राएं गुरु की आज्ञा का पालन करता है वो कम बुद्धिमान होते हुए भी सफल हो जाता है, जबकि जो अहंकार के वशीभूत होकर गुरु का अनादर करता है वो विद्वान होकर भी असफल हो जाता है। रैली में डॉक्टर शिवानी , नीरज कुमार , अमित कुमार , अमित चौहान , हर्षी अग्रवाल, पारुल राव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply