धामपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट✍️
धामपुर इनरव्हील क्लब धामपुर ब्लोसम के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर(एनीमिया कैंप 7) का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त अल्पता के रोगियों का परीक्षण करके उनको रक्त अल्पता के कारण एवं निवारण बताते हुए डॉ प्रीति विश्नोई ने बताया कि अनियमित खान-पान, अधिक परिश्रम एवं गर्भावस्था में इस रोग के लक्षण अधिक प्रकट होते हैं।इससे बचने के लिए संतुलित आहार बहुत आवश्यक है।जैसे फल,दूध,पनीर,हरी सब्जियों का सेवन बहुत लाभकारी है।तनाव से दूर रहकर हल्का व्यायाम भी करना चाहिए।
इस दौरान दो दर्जन महिलाओं का परीक्षण करके उनको फल,बिस्कुट,कैल्शियम,आयरन की टैबलेट एवं स्वास्थ्य वर्धक टानिक दिए गए।
इस दौरान 10 महिलाओं में हीमोग्लोबिन कम पाये जाने पर उन्हें,आयरन सुक्रोज की ड्रिप दी गई।
कार्यक्रम में जूस निकालने की मशीन से गाजर मौसमी आदि का जूस निकालने का तरीका बताया गया और सभी को जूस पिलाया गया।
कार्यक्रम की सफलता में संगीता अग्रवाल, डॉ.ऐकता विश्नोई एवं स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा।