नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
नजीबाबाद में कल्लर शाह वाले पीर रहमतुल्ला अलेह के उर्स मुबारक का विधायक हाजी तसलीम अहमद, चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार हाजी मोहम्मद फैसल, ज़ाकिर अंसारी प्रधान फीता काट कर उद्धघाटन किया। साथ ही अतिथियों ने मजार पर पहुँच कर देश मे अमनो आमान के लिए दुआ की। आपको पता दे कि ग्राम रम्मनवाला बीते कई दशकों से कल्लर शाह वाले पीर रहमतुल्ला अलेह मजार पर यह प्रोग्राम होता है। इन हस्तियों के साए से ही नजीबाबाद में भाई चारा रहा है। इस मौके पर मजार कमेटी की ओर से हाजी तसलीम अहमद विधायक, हाजी फैसल व ज़ाकिर अंसारी का फूल मालाओं से स्वागत किया। देर शाम कव्वालों ने बेहतरीन कव्वालियां पेश की, और खूबसूरत सूफियाना कलाम पेश किए गए। कव्ववालो के कलाम सुनकर मौजूद लोग झूम ने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर मौलान फरयाद, नासिर, दिलदार, मुस्तकीम अहमद, असलम कस्सार, मकसूद अहमद, इंतज़ार, मोहम्मद अशरफ, शहज़ाद अहमद, अहमद अली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।