शकुंतला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बरखेड़ा में छात्र छात्रों ने सफाई अभियान चलाया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा और बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

शकुंतला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम बरखेड़ा में एक दिवसीय कैंप का चौथा दिन जिसमें श्रमदान, कूड़ा करकट, साफ सफाई एवं पौधों की निराई गुड़ाई छात्र छात्राओं ने की । डॉक्टर एच जी पाठक ने छात्र छात्राओं से कहा कि सेवा ही परम धर्म है दूसरों की सहायता करना और उनके काम आना यह मानवता का परम उत्कर्ष है। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पेड़ पौधों की और अन्य जीव-जंतुओं की सेवा करते रहना चाहिए इससे हमारा मन शांत और पवित्र रहता है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। खेल प्रभारी दीपक सरोहा ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनको जीवन में सफल होना है तो उन्हें सेवा को अपने जीवन में लाना होगा।अपने गुरुजनों और माता पिता का सम्मान करना होगा।इसी रास्ते से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं जीवन में सफलता के कई मायने होते हैं कुछ लोग सांसारिक जगत में सफल होने को ही सफलता मानते है जबकि ऐसा नहीं है, जबकि जीवन में सफल वह है जो सांसारिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा को साथ लेकर चले और सभी के साथ न्याय की बात करें । आगे यह भी कहा की जिन छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करना हो तो उसको हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। हमारे मस्तिष्क में तीन प्रकार के मन होते है, जिनमे अवचेतन मन बहुत ही शक्तिशाली होता है हम जो बनना चाहते है उसे हम बार बार यदि दोहराए तो वो हमारे मस्तिष्क में संग्रहित हो जाता है जिससे हमारा मन उस लक्ष्य पर ही काम करने लगता है। और हम सफल हो जाते है। कार्यक्रम में श्रीमती हर्षी अग्रवाल, श्रीमती गुंजन शर्मा, कुमारी पारुल, श्री अमित कुमार, श्री अमित चौहान आदि का सहयोग रहा। निम्न छात्र छात्राएं सलोनी,तान्या,तबस्सुम,विशाल, शामिया,श्रष्टि,नीतू,सोनिया,भानु, ताहर आदि सम्मिलित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply