बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में शहीद दिवस मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए उन्होंने कहा कि 23 मार्च को भारत के तीन असाधारण स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है । भारतीय स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारी विचारधारा की अगुवाई करने वाले भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु ने मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए हँसते- हँसते बलिदान हो गए थे। अंग्रेजों द्वारा, 23 मार्च को एक दिन पूर्व हमारे राष्ट्र के तीन नायकों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटका दिया गया था। इसमें कोई शक नहीं, उन्होंने हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना जीवन भी बलिदान कर दिया, चाहे उन्होंने महात्मा गांधी से अलग रास्ता चुना हो। वे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इतनी कम उम्र में, वे आगे आए और स्वतंत्रता के लिए उन्होंने बहादुरी के साथ संघर्ष किया। तो, इन तीनों क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्या लीना शर्मा, आधार, चन्द्र प्रकाश, गौरव चौहान, मनमोहन , इमरान , सतेन्द्र सिंह, धर्म वीर , मोहित , ओम पाल, असर पाल , कुलदीप, उजाला , पूनम, जीनत, छाया , सदफ आदि का योगदान रहा ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply