द् हेजल मून स्कूल में मनाया गया शहीद दिवस

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में शहीद दिवस मनाया गया इस अवसर पर शहीदों के छायाचित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को उन्हीं के जैसा संकल्पवान व देशभक्त बनने की प्रेरणा दी।प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि 23 मार्च 1931को स्वाधीनता आंदोलन के महान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। आज का दिन देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के सपूत अमर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। भगत सिंह ने जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया। वह आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ा आदर्श है वह अपने देश के लिए जिए और उसी के लिए खुशी -खुशी शहीद भी हो गए। उनका “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा आज भी युवाओं के दिल में देशभक्ति का जोश और उत्साह भर देता है। उन्होंने बताया कि भगत सिंह का यह विचार- कि”मर कर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी मेरी मिट्टी से वतन की खुशबू आएगी सभी में देशभक्ति की भावना भर देता है। साथ ही वाइस प्रंसिपल अभिनव चौधरी कोर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी, कोर्डिनेटर प्रीति शर्मा, कोर्डिनेटर नीतू अग्रवाल व विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply