ग्राम मसीत में गंदे पानी की निकासी को लेकर ग्रामवासी है परेशान

0

बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

चांदपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क पर जलभराव व गंदे पानी की निकासी को लेकर आवाज उठाई। ग्रामीणों का आरोप है गांव मसीत की मेन सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। सड़क गंदे पानी के कारण तालाब में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों का तालाब बन चुकी सड़क के गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। समस्या सालों से जब की तस बनी हुई है। प्रशासन से लेकर विधायक तक की गई शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है । मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के ग्राम मसीत का है जहां मसीत गांव में दाखिल होते ही आपको को एक लम्बे से तालाब के दर्शन चोंका देंगे। दरअसल यह तालाब पहले एक सड़क हुआ करती थी जो अब काफी समय से जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीण हो चाहे गांव में आने जाने वाले रिश्तेदार पुलिस प्रशासन के लोग हो चाहे जनप्रतिनिधि या विधायक सभी को इस तालाब बन चुकी सड़क से ही होकर जाना होगा। कारण गंदे पानी ओर बरसात के पानी की निकासी ना होने के साथ ही साथ पास का एक तालाब जो लबालब भरा हुआ है। गांव के ग्रामीण सलीम अहमद जिला पंचायत सदस्य, इरफानउद्दीन, सरफराज, नसीम अहमद, नाजिर अहमद, मोहम्मद बिलाल, अनवर हुसैन ,सत्तार हुसैन, नौशाद हुसैन, मुबश्शिर हुसैन, राशिद हसन , मोहम्मद अकील,अफजाल अहमद,आमिल, मोहम्मद अबीब , दिलशाद, शफीक, जाकिर,हाजी ताहिर, जुल्फिकार , मोहम्मद आफताब,नदीम, मोहम्मद सद्दाम,हाजी साबिर,हाजी खालिद, नोमान, निसार अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद अशरफ , मोहम्मद अकमल, मोहम्मद इस्तखार आदि ग्रामीण भारी परेशानी उठाकर गांव में रह रहे हैं। राहगीरों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं लंबा समय हो गया सडक को तालाब में तब्दील हुए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जलभराव के कारण सड़क पर वाहन भी फिसलकर पानी में गिर जाते हैं उन्होंने ने शासन प्रशासन से ग्रामीणों की भारी समस्या के समाधान करने की मांग की है। समस्या के समाधान के लिए पिछले साल गांव के जिला पंचायत सदस्य सलीम ने डीपीआरओ बिजनौर को लिखा था। गांव के जिला पंचायत सदस्य सलीम ने डीपीआरओ बिजनौर को पानी की निकासी को लेकर पत्र लिखा था पत्र में उन्होंने लिखा कि ग्राम मसीत में तालाब का पानी सड़क पर आ जाता है। जिससे ग्राम वासियों और राहगीरों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है तालाब की सारी गंदगी भी रोड पर आ जाती है जिससे यहां प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो जाती है इस तालाब की निकासी का कोई भी कार्य नहीं किया गया है अतः आपसे निवेदन है कि तालाब का पानी दूसरे तालाब तक पहुंचाने का कार्य किया जाए जिससे यहां जल प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सके और यहां के लोगों को भी राहत मिल सके।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply