दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की धारा के तहत कार्रवाई होनी चाहिए :- एमआर पाशा

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा के नेतृत्व में एक प्रति मंडल बुधवार को एसपी नीरज कुमार जादौन से दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर मिला। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने एसपी नीरज कुमार जादौन को अवगत कराया कि जनपद बिजनौर में दिव्यांगों की संख्या करीब 40000 से अधिक है। लेकिन दिव्यांगजनों को थानों के अंदर क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालयों में सम्मान नहीं मिलता यहां तक कि राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मुझे भी हीन भावना के तहत देखा जाता है। मुझे भी सम्मान नहीं दिया जाता। जबकि मे विकलांग,वृद्ध,विधवा,युवा गरीब वर्गों का नेतृत्व करता हूं। जिसकी संख्या जनपद में लाखों की तादाद में है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों पर उनके परिवार वालों व अन्य का उत्पीड़न बढ़ रहा है। दिव्यांगजन जब थाने अपनी समस्या लेकर जाता है। तो उसकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता। उसको इग्नोर किया जाता है। तथा उसको हीन भावना की नज़रों देखा जाता है। और थाने से भगा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि हर थाने में दिव्यांगों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कराई जाए। तथा हर थाने में अलग से एक एसआई की नियुक्ति हो। जिसमें दिव्यांग के प्रार्थना पत्र पर 24 घंटे के अंदर निस्तारण होना चाहिए। तथा उनको त्वरित न्याय दिलाया जाए। तथा जनपद के दिव्यांग सुविधा के लिए एसपी कार्यालय/आवास,एसपी ग्रामीण/सिटी व समस्त जनपद के थानों में भी व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए। तथा समस्त थानों व पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय,एसपी पूर्वी धामपुर,थाना किरतपुर,थाना शिवालाकला,कोतवाली चांदपुर,थाना बढ़ापुर अवंतकक्ष थाना प्रभारी कक्ष तथा सभी चौकियों में भी दिव्यांगों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था व रैम्प बनवाया जाए। दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की धारा के तहत कार्रवाई हो। इन सभी धाराओं में दिव्यांग एक्ट के तहत दिव्यांगों की रिपोर्ट लिखी जाए। तथा दिव्यांग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। जिस तरह से एससी एसटी के व्यक्तियों को जाति सूचक शब्द कहने पर एससी एक्ट के तहत कार्रवाई होती है। उसी तरह लूला-लंगड़ा कहने पर दिव्यांगजन एक्ट 2016 के तहत धारा 6 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। तथा सभी थानों के बोर्ड पर दिव्यांगजन अधिनियम 16 की धारा 6 का प्रचार प्रसार किया जाए। विकलांगों को थानों के अंदर बैठने और आने जाने की व्यवस्था सुगम होनी चाहिए सभी अधिकारियों के नंबर जो चालू है उस बोर्ड पर लिखे हुए होने चाहिए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आश्वासन दिया कि आपकी बिंदुवार समस्या एसपी ग्रामीण/सिटी/ एसपी पूर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व समस्त थानो को आदेश कर दिया जाएगा। और आपकी सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में एमआर पाशा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन रियासत राजा, गुरबचन सिंह,अशोक कुमार सिंह, सदाकत हुसैनआदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply