इनरव्हील क्लब ऑफ धामपुर ब्लोसम एवं विश्नोई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में डॉ0प्रीति विश्नोई के निज निवास पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया का आयोजन किया गया।

3

धामपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट✍️

[4:32 pm, 01/04/2023] Vinod Sharma Chandpur: इनरव्हील क्लब ऑफ धामपुर ब्लोसम एवं विश्नोई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में डॉ0प्रीति विश्नोई के निज निवास पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया का आयोजन किया गया।प्रथम चरण में हुए भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत मनमोहक धुनों पर सभी ने हर्षोल्लास के साथ मिलकर डांडिया नृत्य किया। डांडिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतीकरण ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ0 एकता विश्नोई,सफलता विश्नोई, संगीता अग्रवाल,डॉ0 करिश्मा सक्सैना,रेणु अग्रवाल,मीना अग्रवाल,अनुपमा गोयल,ज्योति ग्रोवर,मोनिका अग्रवाल,अल्का अग्रवाल,राधिका अग्रवाल, शिखा,शिवांगी,पूनम,विजय विश्नोई,गिरीश नंदनी विश्नोई आदि उपस्थित रहीं।
[4:32 pm, 01/04/2023] Vinod Sharma Chandpur: इनरव्हील क्लब ऑफ धामपुर ब्लोसम एवं विश्नोई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में डॉ0प्रीति विश्नोई के निज निवास पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया का आयोजन किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Discussion3 Comments

  1. If some one wishes exert view regarding blogging afvter that i reconmend him/her too ggo
    to seee tbis blog, Keep up the good work.

Leave A Reply