अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने एनकाउंटर में मारे गए युवक की जांच अन्य एजेंसी द्वारा कराए जाने की रखी मांग

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने आकाश गुर्जर को मारने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही तथा पुलिस के अलावा किसी अन्य एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉक्टर एमके कटारिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि मध्य प्रदेश के जनपद मुरैना अंतर्गत ग्राम गडोरा निवासी 21 वर्षीय आकाश गुर्जर पुत्र लाल सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 27 सितंबर 2022 की सुबह लगभग साढ़े छः बजे गोलियां मारी गई थी। जिसमें आकाश गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 48 दिन बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था। डॉक्टर एमके कटारिया का कहना है कि आकाश गुर्जर अग्निवीर परीक्षा देने के लिए आगरा जा रहा था उसी दौरान यह घटना घटी। पुलिस के द्वारा बताए गए एनकाउंटर को न्यायालय ने फर्जी करार देते हुए थाना इरादत नगर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसकी विवेचना पुलिस के अलावा किसी अन्य एजेंसी से कराए जाने के लिए आदेशित किया है। प्रदेश संगठन मंत्री एमके कटारिया ने पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए की सहायता तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply