स्योहारा में रमजान के तीसरे जुमे को मस्जिदों में देश में ख़ुशहाली की दुआएं क़राई गई

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा में रमजान के तीसरे जुमे के दिन लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान उलेमाओं ने लोगों से रमजान मुबारक महीने का ध्यान रखना और कुरान की तिलावत करने को कहा। शुक्रवार को रमज़ान के तीसरे जुमे को नगर की जामा मस्ज़िद मौलाना इम्तियाज कासमी, हाजी वाली मस्जिद मुफ्ती उबेद, तकिये वाली कारी हारुन, मियाँ वाली मस्ज़िद में मुफ्ती असीम, कुरैशियान मस्ज़िद में हाफ़िज़ शमशाद, माहिगिरान मस्ज़िद, हाथे वाली मौलाना फैजान, क्लालान मस्ज़िद , थाने वाली मस्ज़िद, शाही मस्जिद, मिरासियान मस्जिद,ज़ना वाली मस्जिद, रहमानिया मस्जिद के अलावा शहर व आसपास की सभी मस्ज़िदो में नमाज़ अदा की गई। अजीत में इमाम मौलाना कासमी द्वारा नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्क़ी, अमनो आमान, मौजूदा बीमारी से तमाम इंसानों की हिफाज़त की अल्लाह से दुआ कराई गई। उन्होंने कहा कि रमजान के मुबारक महीने का दूसरा अशरा चल रहा है और हम सभी लोगों को रमजान के मुबारक महीने का ख्याल रखना चाहिए। गुनाहों से बचना चाहिए रमजान शरीफ की तिलावत करनी चाहिए। नन्हे मुन्ने बच्चों अनीक जमाल, आबान ंदानिश, मौ.अनाफ आदि ने अल्लाह की बारगाह में दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी। झ स्योहारा में रमजान के तीसरे जुमे में नमाज़ के बाद दुआ करता मासूम अनीक जमाल।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply