ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

0

चांदपुर से बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

चांदपुर क्षेत्र में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में महिला रेलवे ट्रेक पार कर रही थी और ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला दवाई लेने के लिए चांदपुर जा रही थी महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल यह घटना बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है जहां एक ग्रामीण महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लगभग 60 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी रामकुंवर गांव मिर्जापुर बेला की निवासी थी और वह घर से दवाई लेने के लिए निकली थी। यह भी बताया जा रहा है कि महिला जिस समय चपेट में आई उस समय में रेलवे ट्रैक पार कर रही थी और रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे महिला की कटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। महिला गांव मिर्जापुर बेला से दवाई लेने चांदपुर जा रही थी और रास्ते में जेसे ही वह गांव से निकलकर रेलवे ट्रेक पार कर रही थी तो दिल्ली से चलका कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली दिल्ली कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई । महिला की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई जिसकी सूचना से गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची चांदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। मामले में महिला के पुत्रों ने बताया कि यह उनकी मां थी जो गांव से दवाई लेने के लिए चांदपुर जा रही थी और दिल्ली कोटद्वार गढ़वाल ट्रेन की चपेट में आ गई है इनकी मौत हो गई है।
वही मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने बताया कि गांव मिर्जापुर बेला की निवासी सावित्री देवी रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply