शेरकोट अंतर्गत ग्राम उमरपुर आशा में पशुशाला में लगी आग से तीन पशु झुलसे

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

शेरकोट के उमरपुर आशा मे अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग। तीन पशु झुलसे गांव वासियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
बिजनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरपुर आशा के तीपरजोत में मंगलवार रात्रि 12 बजे के बाद किन्हीं अज्ञात कारणों से महिपाल पुत्र दयाराम की पशुशाला में आग लग जाने के कारण तीन पशु झुलस कर हुए घायल शोर मचाने पर गांव वासियों ने एकत्र हो बामुश्किल आग पर काबू पाया। तब जाकर हिम्मत कर सभी ने घायल पशुओं को बचाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। तीपरजोत गांव में पशु शालाओं में आग लगने की 2 माह में दूसरी घटना है जो चिंता का विषय है। घायल हुए पशुओं में 2 भैंस एक व्यस्क कटरा है जिनकी हालत गंभीर है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply