विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नजफ ई हिंद जोगीरमपुरा में जायरिनो ने शिरकत कर खिराजे हकीकत पेश की

2

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद जोगीपुरा में 21 रमजान शहादत ए मौला ए कायनात अली इब्ने अबू तालिब, के मौके पर शबिहे ताबूत मौला अली अकीदत के साथ बरामद की गई। हजारों की तादाद में जायरीन ने शिरकत कर खिराजे अकीदत पेश की। दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद जोगीपुरा मस्जिद में रात 10 बजे मजलिस आयोजित की गई। जिसमे सोजखानी फिरोज़ हैदर व हसन आब्दी नोगानवी ने की। मजलिस का संचालन नसीम उल हसन बाकरी ने किया। मजलिस में पेश खानी शहंशाह बिजनौरी मीर सादिक सिरसीवी ने की तथा मजलिस को हिंदुस्तान के मशहूर शिया धर्मगुरु मौलाना शबाब नकवी ने खिताब किया। जिसमें अंजुमन ए हुसैनिया मेमन सादात, आयाज़ नोगनवी, अंजुमन ए दायरतुल अजा भनेड़ा सादात,अंजुमन ए लश्कर ए हुसैनी मेमन सादात,अंजुमन ए दस्ते हुसैनी मेरठ, दानिश मेरठी, अंजुमन ए गुंचा ए इस्लाम सिरसी, अर्शी मेरठी ने अपने मखसूस अंदाज में नोहा खानी व सीना जनी की देर रात तक नोहा खानी का सिलसिला चलता रहा। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जिला प्रशासन अधिकारियों का सहयोग रहा। दरगाह की कमेटी के सदर इरम अली जैदी, सेक्रेटरी मोहम्मद अब्बास उर्फ मुन्ना, ज्वाइंट सेक्रेट्री मौलाना कसीम अब्बास ,मेंबर वकार आब्दी,मरगूब आलम,अता अब्बास,मीर सादिक,मिक्की नकवी ने दरगाह पर आए हुए सभी जायरीन और प्रशासन के आला अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर हसन आब्दी,मंजर आब्दी,अब्बास हैदर नक़वी,मोहम्मद अब्बास, रोनी,हैदर अब्बास आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply