स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा।बीती देर रात नूरपुर मार्ग पर हुए हादसे में ट्रक व ट्रेक्टर की भिड़तं हो गयी टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए जबकि उसका चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार इस्तखार अली पुत्र इंतजार निवासी ग्राम बेड़ा थाना नूरपुर का निवासी स्योहारा शुगर मिल मे गन्ना डालकर अपने घर की ओर जा रहा था जैसे ही शेखपुरा जलाल के सामने पहुंचा नूरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ट्रेक्टर में जोरदर टक्कर मार दी,जिसमे टैक्टर पूरी तौर से क्षतिग्रस्त हो गया है व टैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका सीएचसी स्योहारा से बिजनोर अस्पताल से मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है जिस की हालत नाजुक बताई जा रही है।