प्रमुख पार्टियों ने कराया पालिका अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल

2

धामपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट✍️

धामपुर।नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन प्रमुख पार्टियां भाजपा,सपा और रालोद के प्रत्याशियों सहित अन्य लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। धामपुर से क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल, सपा से मतलूब अंसारी और रालोद से चौधरी रवि कुमार ने नामांकन दाखिल किए।अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 41 और सभासद के 226 नामांकन दाखिल किए गए।साथ ही अंतिम दिन भी 23 नामांकन पत्र बिके।
नगीना मार्ग स्थित के एम इंटर कॉलेज परिसर में बनाए गए केंद्र पर काफी भीड़ देखी गई।प्रमुख पार्टी भाजपा,सपा और रालोद के पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किए।सभी प्रत्याशी अपने कई समर्थकों के साथ केंद्र पर पहुंचे।लेकिन पुलिस ने केंद्र से पहले ही नगीना चौराहे के पास उन्हें रोक दिया।प्रत्याशी के साथ 5 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी।भाजपा पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी लीना सिंघल क्षेत्रीय विधायक भाजपा विधायक के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची।इससे पूर्व दुर्गा विहार स्थित आवास पर भाजपा सभासद प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ बैठक भी की। क्षेत्रीय विधायक ने सभी से लीना सिंघल को विजय बनाने में सहयोग की अपील भी की।
इस दौरान सैकड़ों शुभचिंतक मौजूद रहे।
जबकि सपा प्रत्याशी मतलूब अंसारी ने भी नामांकन जमा किया।इस दौरान वह भी अपने समर्थकों के साथ केंद्र पर पहुंचे। इस बीच कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ भी सैकड़ों समर्थक साथ रहे।लेकिन नामांकन के समय पांच लोग ही साथ रहे।वहीं
रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार अपने समर्थकों और सभासद प्रत्याशियों के साथ नगीना चौराहा पहुंचे।यहां से पुलिस ने अन्य समर्थकों को केंद्र के पास ही रोक दिया और प्रत्याशी के साथ 5 लोग ही अंदर पहुंचे।इस बीच पालिकाध्यक्ष के कुल 41 और सभासद के 226 नामांकन दाखिल हुए।मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply