चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
आभा फाउंडेशन की संस्थापिका ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वह बिना किसी भेद के सभी जातियों और सभी धर्मों को बराबर समझते हुए समाज की सेवा को ही सर्वोपरी मानती हैं।
श्रीमती आभा सिंह ने चांदपुर ईदगाह में ईद के मौके पर आए हुए सभी नमाज़ियों को फलाहार व पानी का वितरण किया व सभी को ईद की मुबारकबाद दी। चांदपुर क्षेत्र के आस पास से तथा चांदपुर शहर से आए हुए सभी सज्जनों ने कार्य की प्रसन्नसा की।आभा सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया की फाउंडेशन हमेशा ही सभी जातियों व सभी धर्मों को समान रूप से साथ लेकर चलती रही है तथा आगे भी चलती रहेगी जब जब संस्था को या मुझे किसी भी धर्म या जाति के व्यक्ति की मदद का मौका मिलेगा तो मैं हमेशा ही पूरा साथ देने का वादा करती हूं।श्रीमती आभा सिंह ने बताया की संस्था के सभी कार्य गैर राजनीतिक हैं तथा किसी सरकार या व्यक्ति विशेष से वित्तीय सहयोग नहीं लिया जाता। संस्था को केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को ढूंढ़नै में जनमानस का सहयोग चाहिए। फ़िर एक बार मैं यहां पर उपस्थित सभी नमाजियों को और चांदपुर क्षेत्र की सभी मुस्लिम भाई- बहनों को ईद औकी मुबारकबाद तथा ढेर सारी शुभकामनाएं मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि इस प्रकार प्रत्येक वर्ष आपके जीवन में ईद ढेर सारी शुभकामनाएं और खुशियां लेकर आए।