बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में भगवान बुद्ध का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

4

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेशचन्द्र त्यागी ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इसलिए इसे वैशाख पूर्णिमा के अलावा बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। हर साल वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि पर भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। कक्षा 10 की छात्रा बहन निशा ने बताया कि भगवान बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था । सिद्धार्थ के मन में बचपन से ही करुणा भरी थी। उनसे किसी भी प्राणी का दुख नहीं देखा जाता था। आचार्य सतेन्द्र कुमार ने आज होने वाले चन्द्र ग्रहण के बारे में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रमा के जिस हिस्‍से पर पृथ्‍वी की छाया पड़ती है, उस पर सूरज की रोशनी नहीं आ पाती और वह हिस्‍सा अंधकारमय हो जाता है । इस स्थिति में जब हम पृथ्‍वी से उस चांद को देखते हैं तो वो काला नजर आता है और इसे ही चंद्र ग्रहण कहा जाता है । कार्य क्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्या श्रीमती लीना शर्मा, मनमोहन सिंह, पूनम चौधरी, गौरव चौहान, उजाला, चन्द्रप्रकाश सिंह , आधार जैन, कुलदीप सागर, मोहम्मद मोहसिन, छाया, विशम्बर, धर्मवीर सिंह, जीनत, सदफ, रूही, ओम पाल सिंह, मोहित कुमार, असर पाल आदि का योगदान रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Discussion4 Comments

  1. Excellent goods from you, man. I’ve understand youhr stuff previous to and you are just extremely fantastic.
    I really lioe what you’ve acquired here, rreally like what
    you’re sayng and tthe wayy in which yoou say it. You make iit
    entertaining and you still care for to keep it sensible.
    I cnt wait tto redad much more from you. This is really a tremendous site.

  2. I am really pleased to reaqd thhis websie possts which includes tons of helpful data, thaanks forr prooviding thyese information.

Reply To שירותי ליווי בבת ים Cancel Reply